Vivo Y02: वीवो लाया सस्ता स्मार्टफोन मात्र 8,999 रुपये में, 5000mAh बैटरी और HD+ डिस्प्ले के साथ

वीवो ने अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। चलिए इस लेख में जानते है Vivo Y02 के फीचर्स के बारे में।

Vivo Y02


Vivo Y02 Price in India: Vivo ने अपने सस्ते फोन Vivo Y02 को इंडोनेशिया के बाद भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इस  स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में पहले ही पेश किया जा चुका है। Vivo Y02 में  5000mAh की बैटरी दी गयी है और 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। Vivo के इस सस्ते फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की स्टोरेज मिलता है। Vivo Y02 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का स्मार्ट सपोर्ट मिलता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में :-


1. Vivo Y02 की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y02 ने अपने स्मार्टफोन को दो शानदार रंग आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे में बाजार में उतारा है। फोन के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 8,999/- रुपये है। इस स्मार्टफोन को वीवो ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ माइक्रो यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

2. Vivo Y02 का डिस्प्ले

Vivo Y02 में 6.51 इंच का HD + IPS LCD डिस्प्ले आता है, जो (720x1600) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। 

3. Vivo Y02 का प्रोसेसर

फोन में Octa-Core Mediatech Processor  और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी तक की Internal storage का सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी बढ़ाया जा सकता है। बात करे अगर एंड्रॉयड कि तो Vivo का स्मार्टफोन Vivo Y02  एंड्रॉयड 12 पर आधारित है जो कि Funtouch OS 12 कि सपोर्ट के साथ मिलता है। 

4. Vivo Y02 का कैमरा

Vivo Y02 के साथ सिंगल कैमरा मिलता है, जिसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5. Vivo Y02 की बैटरी

वीवो के नए फोन में 5,000mAh की फ़ास्ट चार्जिग बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन में 5 वाट का रिवर्स चार्जिंग का स्मार्ट सपोर्ट भी उपलब्ध है। फोन का वजन लगभग 186 ग्राम का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ