Blackview BV5200 PRO: 5180mAh बैटरी और DSLR जैसे कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन

Blackview BV5200 PRO: ब्लैकव्यू बीवी5200 प्रो में 5180mAh बैटरी और शानदार कैमरा से लेस है, इस रग्ड फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जानिए इस फ़ोन कि कीमत और अन्य फीचर्स। 

Blackview BV5200 PRO



Blackview BV5200 PRO Price in India: Blackview ने अपने नए स्मार्टफ़ोन Blackview BV5200 PRO को लॉच कर दिया है, इस फ़ोन को दुनिया के हर देश में एक साथ लांच किया गया है। साथ ही यह दवा भी किया जा रहा है कि इस फ़ोन से क्लिक करे गए हर फोटो और विडिओ कि क्वालिटी अन्य मोबाइल के फोटो से ज्यादा बेहतर आएगी, साथ ही इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि पहली बार एक बजट स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के इतने विकल्प दिए गए है ताकि ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से फोटोग्राफी का लुफ्त उठा सके। इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप लैंस का इस्तेमाल किया गया है बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए, साथ ही कस्टमाइज्ड शॉर्टकट बटन का सपोर्ट दिया है ताकि आपका कोई भी काम रुके नहीं।  

1. Blackview BV5200 PRO की कीमत

Blackview BV5200 PRO कि कीमत लगभग 200 डॉलर ( Rs 16400 /- ) रखी गयी है। लेकिन अलग अलग वेबसाइट पर इसकी कीमत अलग अलग है, यानि फोन पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी देखने को मिल जायेगा। डिस्काउंट के बाद Blackview BV5200 PRO कि कीमत लगभग 198 डॉलर  ( Rs 16236 /- ) आंकी जा रही है। साथ ही कंपनी ने फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर कुछ ईनाम भी निकाल रखे है जैसे पहले 100 खरीदारों को इयरफोन बिलकुल फ्री मिलेगा। Blackview BV5200 PRO फ़ोन को आसानी से AliExpress वेबसाइट से आसानी से ख़रीदा जा सकता है। 

2. Blackview BV5200 PRO के स्पेसिफिकेशन

Blackview BV5200 PRO में 6.1 इंच की स्मार्ट एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है अच्छे व्यू एक्सपीरियंस के लिए। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हेलियो जी 35 प्रोसेसर दिया गया है फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए और 4 जीबी रैम जिसको 7 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है के साथ 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही 64 स्टोरेज को भी MicroSD कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। Blackview BV5200 PRO में एंड्रॉयड 12 आधारित DOKE OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है फ़ास्ट प्रोसेसिंग और बेहतर पिक्चर क़्वालिटी के लिए। 

3. Blackview BV5200 PRO का कैमरा फीचर 

Blackview BV5200 PRO के कैमरा सपोर्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि मार्केट में बढ़त बनाने के लिए कंपनी ने ArcSoft के साथ साझेदारी कर स्मार्टफोन में एडवांस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फंक्शन दिए हैं। आपको बता दें कि ArcSoft एक एल्गोरिथ्म और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो कई स्मार्टफोन निर्माताओं को सर्विस देता है। फोन में फ्लैगशिप लैंस का इस्तेमाल किया गया है। यानी इस फोन के कैमरे कि परफॉरमेंस शानदार होने वाली है। 

4. Blackview BV5200 PRO की बैटरी  

Blackview BV5200 PRO रग्ड स्मार्टफोन में 5,180 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जिसके तहत 7.5 घंटे की गेमिंग, 20 घंटे का म्यूजिक टाइम और करीब 14 घंटे की वेब ब्राउजिंग टाइम मिलता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके साथ फेस अनलॉक, जीपीएस नेविगेशन और आउटडोर टूलकिट का स्मार्ट सपोर्ट भी उपलब्ध है। 

Also Read :- Vivo Y02: वीवो लाया सस्ता स्मार्टफोन मात्र 8,999 रुपये में, 5000mAh बैटरी और HD+ डिस्प्ले के साथ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ