लांच हुआ Samsung Galaxy A04 जानिए प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स

सैमसंग जल्द ही अपने नए समार्ट फोन Samsung Galaxy A04 को इंफिनिटी-वी नॉच के साथ बाजार में उतरने जा रहा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। 

Samsung Galaxy A04

samsung galaxy a04 price: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग भारत में अगले महीने यानि जनवरी 2023 तक एक नया सस्ता फोन Samsung Galaxy A04 को लॉन्च कर सकता है। ग्राहक इस फोन को लांच होने के बाद बाजार से या किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते है। हालांकि, अब तक कंपनी ने फोन को भारत में ऑफिशियली लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुका है।


1. Samsung Galaxy A04 की कीमत

यह फोन अभी तक मार्किट में लांच नहीं हुआ है, इसी कारणवश अभी तक इस फोन की सही कीमत का कोई भी अंदाज़ा नहीं लग सका है। 

2. Samsung Galaxy A04 की डिस्प्ले

यह अनुमान लगाया जा रहा है की यह फोन 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। इस फ़ोन की स्मार्ट डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 

और पढ़े : Vivo Y02: वीवो लाया सस्ता स्मार्टफोन मात्र 8,999 रुपये में

3. Samsung Galaxy A04 की रैम

इस फोन्स के साथ 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल रहा है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से बढ़ाया जा सकता है। 

4. Samsung Galaxy A04 की प्रोसेसर

Samsung Galaxy A04 के साथ ऑक्टा कोर Exynos 85 प्रोसेसर का स्मार्ट सपोर्ट मिलेगा। 

5. Samsung Galaxy A04 का कैमरा फीचर 

Samsung Galaxy A04 में संभावित 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन्स में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

6. Samsung Galaxy A04 की बैटरी व अन्य स्पेसिफिकेशन

फोन की बैटरी क्षमता की बात की जाए तो Samsung Galaxy A04 के साथ 5,000 mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। अन्य कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट,जीपीएस, यूएसबी-सी पोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलेगा। 

Samsung Galaxy A04 Mobile Specification

S. No. Catagory Specifications
1. General Information Name - Samsung Galaxy A04
Manufacturer - Samsung
Status - Coming Soon - Expected January 2023
Colours - Black, White, Green, Copper
Form Factor - Candybar
Dimension - 164.4 x 76.3 x 9.1 mm (6.47 x 3 x 0.36 in)
Weight - 192 g (6.77 oz)
Sim Type - Single Sim (Nano Sim), Dual Sim (Dual Sim, Dual Stand-by)
2G Network - GSM 850/900/1800/1900 - SIM 1 & SIM 2 (Dual Sim Model Only)
3G Network - HSDPA 850/900/1200
4G Network - LTE
2. Display Type - HD+ PLS LCD Screen
Colour - 16M
Size - 6.5 Inches
Resolution - 720 x 1600 Pixels
Pixel Density - 270 ppi
Screen To Body - 81.28 %
Multi Touch - Yes
3. Hardware & OS OS - Android 12
User Interface - One UI Core 4.1
Processor - Octa - Core
Ext. Memory - MicroSDXC (Dedicated Slot)
4. Camera Resolution - 50 MP + 2 MP
Flash - LED Flash
Features - 50 MP, f/1.8, (wide), AF 2 MP, f/2.4, (depth)
Vedio - 1080p@30fps
Front Facing - 5 MP, f/2.2
5. Connectivity GPRS, Edge, Browser - Yes
GPS - Yes, with A - GPS
USB - MicroUSB 2.0
Bluetooth - 5.0, A2DP, LE
Wi-Fi - Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct. Hotspot
3G & 4G - HSPA 42.2/5.76 Mbps, LTE Cat4, 150/50 Mbps
6. User Memory Internal - 32GB 4GB RAM, 64GB 4GB RAM, 64GB 6GB RAM, 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM
Expandable Storage - microSDXC (dedicated slots)
USB OTG - Not Supported
7. Multimedia 3.5 mm Jack - Yes
Radio - Unspecified
Games - Yes + Downloadable
Loud Speaker - Yes
8. Sensors Fingerprint, NFC, Gyroscope Sensor, Magnetic Field (Compass) - NO
Proximity Sensor, Acceleometer Sensor - Yes
9. Battery Capacity - 5000 mAh
Type - Non Removable Li-Po Battery

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ